This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
धोनी का छक्का देख बैंगलोर की T-शर्ट उतार लड़की चिल्लाने लगी धोनी...धोनी
चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के 205 रन के विशाल लक्ष्य का पीछाकर जीत हासिल की। मैच के दौरान धोनी की पारी देख एक फैन विराट की जगह धोनी को चीयर करने लगी।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 27, 2018 4:28 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार पारी खेली और छक्के जड़ते हुए जीत दर्ज की। इस मुकाबले में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के 205 रन के विशाल लक्ष्य का पीछाकर जीत हासिल की। मैच के दौरान धोनी की पारी देख विराट कोहली की एक फैन धोनी को चीयर करने लगी।
महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आतिशी 70 रन की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई। इस दौरान धोनी टी20 में अपने 5000 रन पूरा करने वाले पहले कप्तान भी बने। साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब धोनी ने किसी एक सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं।
When Thala walked in to Bat, This is how #RCB Fan switched her Support!@ChennaiIPL @msdhoni #WhistlePodu #Yellove #CSK pic.twitter.com/sG4nELv5aa
— Whistle Podu Army – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) April 27, 2018
मैच में धोनी का पुराना विस्फोटक अंदाज देखने को मिला, जिसके लोग दीवाने हैं। मैच के दौरान धोनी की पारी देख एक लड़की ने तो कोहली की टीम को छोड़ धोनी की टीम को चीयर करना शुरू कर दिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान एक लड़की आरसीबी की टी-शर्ट पहन कर मैच देखने आई थी लेकिन धोनी की आतिशी पारी देख उसने पाला बदल दिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-find-out-what-ziva-was-doing-when-ms-dhoni-hitting-sixes-against-rcb-705843″][/link-to-post]
दरअसल लड़की ने उपर बैंगलोर जबकि उसके नीचे चेन्नई का टी-शर्ट पहना हुआ था। जैसे ही कोहली की टीम पर धोनी ने बल्ले से हमला बोला उसने बैंगलोर की टी-शर्ट उतार धोनी-धोनी का नारा लगाना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने और मीडिया में इसकी खबर चलने के बाद धोनी की इस फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो हटा दिया।
The perfect fan!#ipl2018 pic.twitter.com/EGzPqz7Qpa
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 24, 2018
TRENDING NOW
एक ऐसा ही वीडियो जिसमें मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट में फैन पहले तो मुंबई इंडियंस को चीयर करता है। जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आते हैं वो तुरंत ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टी-शर्ट पहन धोनी…धोनी का नारा लगाने लगता है। इस युवक का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।