×

Rohit Sharma Ranji Trophy: दूसरी पारी में झलक दिखाकर चले गए रोहित शर्मा, फिर नहीं चला भारतीय कप्तान का बल्ला

Rohit Sharma in Mumbai vs Jammu And Kashmir Live Score, Ranji Trophy 2024-25: रोहित शर्मा एक और पारी में हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रोहित दूसरी पारी में 35 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स मैदान पर शुक्रवार...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 24, 2025 3:05 PM IST

Rohit Sharma in Mumbai vs Jammu And Kashmir Live Score, Ranji Trophy 2024-25: रोहित शर्मा एक और पारी में हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रोहित दूसरी पारी में 35 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स मैदान पर शुक्रवार को रोहित ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं ले जा पाए.

युद्धवीर सिंह की गेंद को पुल शॉट खेलने के चक्कर में रोहित आउट हुए. शॉर्ट-मिडविकेट पर आबिद मुश्ताक ने उनका अच्छा कैच किया. रोहित जब एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उमर नजीर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था. रोहित ने पारी के दूसरे ही ओवर में स्ट्रेट ड्राइव खेला था लेकिन वह गेंद को नीचे नहीं रख पाए थे. लेकिन इसी ओवर में रोहित ने कुछ अच्छे शॉट्स की मदद से 14 रन बटोरे. उन्होंने इस ओवर में पुल शॉट पर एक छक्का भी लगाया.

आकिब नबी के अगले ओवर में रोहित ने एक और छक्का लगाया. रोहित ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय कप्तान मैच की पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाकर उमर नजीर मीर का शिकार बने थे. मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 120 पर ऑल आउट हो गई थी. जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए.

मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे. मुंबई की टीम की पहली पारी समाप्त हुई वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जम्मू-कश्मीर ने सात विकेट पर 174 रन बनाए थे. जम्मू और कश्मीर के लिए उमर ने चार विकेट लिए थे.