×

IND vs ENG, 2nd ODI: रीस टॉप्ली ने भारतीय शेरों को लॉर्ड्स में किया ढेर, इंग्लैंड ने सीरीज में हासिल की 1-1 की बराबरी

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 246 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत टीम 146 रनों पर सिमट गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - July 15, 2022 12:45 AM IST

लंदन। लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने 6 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

इससे पहले भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब सीरीज का फैसला तीसरे वनडे के जरिए होगा जो मैनचेस्टर में 17 जुलाई को खेला जाएगा।

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ढेर हो गई। चहल ने 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या (28 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह (49 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ निभाया।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 47 रन मोईन अली ने बनाए। इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी और 38.5 ओवरों में महज 146 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह मेजबान इंग्लिश टीम ने 100 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए। रीस टॉप्ली ने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।