×

इंडिया ए की जीत में चमके रितुराज, शुभमन गिल और नवदीप सैनी

पांच मैचों की सीरीज में इंडिया ए ने 2-0 की बढ़त बना ली है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 15, 2019 4:13 PM IST

रितुराज गायकवाड़ (85) और शुभमन गिल (62) की अर्धशतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (46/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ए ने दूसरे अनौपचारिक वनडे में वेस्‍टइंडीज ए को 65 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

पढ़ें: इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड चैंपियन बना ‘खलनायक’ से महानायक बने स्टोक्स

वेस्‍टइंडीज ए ने टॉस जीतकर इंडिया ए को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंडिया ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन बनाए। रितुराज और गिल ने पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की।

इंडिया ए की ओर से कप्‍तान मनीष पांडेय ने 27 जबकि इशान किशन ने 24 रन की पारी खेली। हनुमान विहार ने 23 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। वेस्‍टइंडीज ए की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक 4 विकेट निकाले।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्‍टइंडीज ए टीम 43.5 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से रेमन रेइफर ने सबसे अधिक 71 रन की पारी खेली। शेफर्ड 41 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओपनर सुनील अंब्रीश ने 24 रन की पारी खेली।

पढ़ें: विवादों में फंस जीत को तरसा अफगानिस्‍तान

TRENDING NOW

इंडिया ए की ओर से राहुल चाहर ने दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद और अक्षर के खाते में एक-एक विकेट आए।