×

अफगानिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम के बाहर धमाका, 3 की मौत

धमाके के दौरान स्टेडियम में खेला जा रहा था टी20 मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - September 13, 2017 8:07 PM IST

अफगानिस्तान टीम © Getty Images
अफगानिस्तान टीम © Getty Images

अफगानिस्तान के काबुल में क्रिकेट स्टेडियम के बाहर आत्मघाती बम धमाका हो गया। जब ये धमाका हुआ तो उस दौरान स्टेडियम में टी20 मैच खेला जा रहा था। धमाके में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं और 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाका काबुल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर हुआ। खबरों के मुताबिक धमाके में 2 पुलिसकर्मी समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। पहले ये कहा जा रहा था कि ये धमाका स्टेडियम के गेट पर हुआ है लेकिन बाद में बताया गया कि धमाका स्टेडियम के बाहर हुआ है।

अफगानिस्तान में इन दिनों शापागीजा टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और जब धमाका हुआ तो स्टेडियम में इसी टूर्नामेंट का मैच खेला जा रहा था। हालांकि बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि मैच खेल रहे खिलाड़ी और मैच देखने आए सारे दर्शक सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। अधिकारी ने ये भी बताया कि धमाके के तुरंत बाद मैच को रोक दिया गया और खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये भी पढ़ें: स्पिन गेंदबाजी से नहीं है ऑस्ट्रेलिया को कोई खतरा, जमकर बनाएंगे रन!

TRENDING NOW

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को उनके देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और खिलाड़ियों को हीरो का दर्जा दिया जाता है। हाल ही में आईसीसी ने अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा भी दिया है। क्रिकेट अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और अफगानिस्तान का घरेलू स्टेडियम भारत के ग्रेटर नोएडा में है। अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी आईपीएल, बिग बैश लीग समेत दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं।