×

क्रुणाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने तीसरा वनडे जीता, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे वनडे में 60 रन से जीत हासिल कर सीरीज भी जीत ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2019 4:16 PM IST

बल्लेबाजों के औसत प्रदर्शन के बावजूद क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे वनडे में 60 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। मैन ऑफ द मैच पांड्या ने 5.5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी !

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए टीम 172 पर ऑलआउट हो गई। भारत ए टीम की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। साथ ही विकेटकीपर ईशान किशन ने 30 और क्रुणाल पांड्या ने 21 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। कप्तान अजिंक्य रहाणे (0), केएल राहुल (13), श्रेयस अय्यर (13) और हनुमा विहारी (16) फ्लॉप रहे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर न्यूजीलैंड पुलिस की चेतावनी

TRENDING NOW

173 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लांयस टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 112 पर समेट दिया। क्रुणाल पांड्या के चार विकेट हॉल के अलावा अक्षर पटेल और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए, वहीं दीपक चाहर को एक विकेट मिला।