×

कोरोना के बाद पहली बार अभ्यास के लिए 9 बांग्लादेशी क्रिकेटर मैदान में लौटे

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिए अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 20, 2020 9:20 AM IST

बांग्लादेश के 9 खिलाड़ियों ने रविवार से अभ्यास शुरू कर दिया लेकिन कोविड-19 महामारी से बचने के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्टेडियम में अभ्यास के लिए एक बार में केवल एक क्रिकेटर को जाने की अनुमति दी गई।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मार्च के बाद पहली बार अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी। कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च में दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां बंद कर दी गई थीं।

ये खिलाड़ी थे शामिल 

पूर्व कप्तान मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गई। दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टॉयलेट अलग अलग इस्तेमाल किए।

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिए अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया।

उन्होंने कहा, ‘हमें मई में पिछली ईद से पहले ही खिलाड़ियों से ट्रेनिंग का अनुरोध मिला था लेकिन हमने उन्हें अनुमति नहीं दी। हालात अच्छे नहीं थे और अब भी इतने अच्छे नहीं हैं।’

TRENDING NOW

खान ने कहा, ‘लेकिन हमने मई से ही मैदान और अभ्यास की सुविधायें तैयार करा ली थीं इसलिए हमने इस बार खिलाड़ियों के लिए खोलने का फैसला किया। जब तक महामारी के हालात ऐसे रहेंगे, तब तक ट्रेनिंग के इंतजाम ऐसे ही रहेंगे। निश्चित रूप से, अगर इसमें सुधार होता है तो हम तुरंत पूर्ण ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।’