×

रिकी पोंटिंग ने ऐसा क्‍या कर दिया जो हार्दिक पांड्या ने उन्‍हें दी पिता के बराबर जगह ?

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में भारत के सभी फॉर्मेट की टीम में खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 3, 2020 3:08 PM IST

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस में शुरुआती दिनों में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की मौजूदगी का जिक्र किया है। हार्दिक 2015 में मुंबई इंडियंस में आए थे। हार्दिक ने कहा कि उनको बनाने में पोंटिंग ने काफी अहम योगादान दिया है।

हार्दिक ने क्रिकबज से कहा, “पोटिग ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरा सबसे अच्छा ख्याल रखा था। वह मुझे बच्चे की तरह संभालते थे। मुझे लगता था कि वह मेरे पिता समान हैं।”

WATCH: आसमान में कड़कती बिजली के बीच धोनी ने निकाली बाइक, बेटी जीवा को कराई सैर

उन्होंने कहा, “पोंटिंग ने मुझे काफी सारी चीजें बताई, उन्होंने मुझे स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने मुझे मानसिकता के बारे में बताया कि आप कितने मजबूत हो सकते हो। 2015 में नए खिलाड़ी के तौर पर मैं होर्डिग्स के पास बैठा करता था। पोंटिंग मेरे पास बैठा करते थे और बात किया करते थे। इन सभी बातों से मैंने काफी कुछ सीखा।”

पांड्या ने अपनी टीम के साथी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrha) के बारे में भी बात की और बताया कि वह अकेले रहन पसंद करते हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में भी एक साथ खेलते हैं।

TRENDING NOW

WATCH: आसमान में कड़कती बिजली के बीच धोनी ने निकाली बाइक, बेटी जीवा को कराई सैर

पांड्या ने कहा, “जस्सी (बुमराह) अलग तरह के इंसान हैं। वह शांत रहते हैं लेकिन उन्हें अकेले रहना पसंद है। अगर उन्हें किसी से बात करनी है तो वह बात शुरू करेंगे। अगर मैं कोशिश भी करूं तो मैं उनके जैसा नहीं बना सकता। वह काफी जानकारी रखते हैं। अच्छे से बात करते हैं। बोलने से पहले 20 बार सोचते हैं, लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ रहना मुझे पसंद है।”