×

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रवींद्र जडेजा को A+ कैटेगरी में क्यों नहीं रखती है BCCI: चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और रिषभ पंत को बीसीसीआई की ए+ कैटेगरी में जगह मिले

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 11, 2022 4:07 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी बीसीसीआई (BCCI) के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ए+ कैटेगरी में जगह मिलनी चाहिए.

बीसीसीआई की सर्वोच्च ए+ कैटेगरी में केवल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रिषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ ए कैटेगरी का हिस्सा हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि जडेजा को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ए+ कैटेगरी में जगह दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, “जिस श्रेणी में कोई बदलाव नहीं हुआ वो ए + श्रेणी है, जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हैं. लेकिन रवींद्र जडेजा क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उस सूची में जडेजा का नाम होना चाहिए. अगले सालाना कॉन्ट्रेक्ट में, मुझे विश्वास है कि जडेजा का नाम उस श्रेणी में होगा क्योंकि उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.”

TRENDING NOW

जडेजा के अलावा चोपड़ा केएल राहुल और रिषभ पंत को भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट की ए + श्रेणी में चाहते हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “वर्तमान में, जडेजा ग्रेड ए में हैं. अगली सूची में, मुझे लगता है कि जडेजा और केएल राहुल दोनों ए + श्रेणी में होंगे. रिषभ पंत एक बड़े दावेदार होने जा रहे हैं. वो टीम के उपकप्तान हैं. उन सभी को ए + श्रेणी में रखा जाना चाहिए.”