×

'भुवनेश्वर ने दिखाया बुमराह को आईना', आकाश चोपड़ा ने पढ़े पेसर की तारीफ में कसीदे

आकाश चोपड़ा ने तारीफ करते हुए कहा कि भुवनेश्वर कुमार लगातार एक के बाद एक यॉर्कर डाल रहे थे। बिलकुल सटीक।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 18, 2022 1:06 PM IST

आकाश चोपड़ा (Aakash Chpora) ने भुवनेश्वर कुमार की दिल खोलकर तारीफ है। भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाज की थी। उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया था। इसने सनराइजर्स को मुंबई के खिलाफ 194 के लक्ष्य को बचा लिया था। मंगलवार को मिली इस जीत के बाद सनराइजर्स कहीं न कहीं प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

कुमार ने न सिर्फ 19वां ओवर मेडिन फेंका बल्कि एक विकेट भी लिया। मुंबई को आखिरी दो ओवरों में 19 रन चाहिए थे लेकिन भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से लगाम लगाए रखी। पारी के आखिरी ओवर में फजलहक फारुकी ने 15 रन दिए। इस तरह हैदराबाद को रोमांचक जीत मिली।

अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का आकलन करते हुए आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्वर के प्रदर्शन को खूब सराहा। उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार ने बुमराह को आईना दिखा दिया- तुमने यॉर्कर फेंकी, देखो ऐसे यॉर्कर फेंकते हैं। एक के बाद एक यॉर्कर, इतनी सटीकता के साथ, ऐसा लग रहा था कि मैच वीडियो गेम पर खेला जा रहा था। 19वें ओवर में एक विकेट और मेडिन।’

चोपड़ा ने इसके साथ ही उमरान मलिक के स्पैल की भी तारीफ की। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

चोपड़ा ने कहा, ‘उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए और फिर मैं सोचता हूं कि केन विलियमसन को क्या हो गया है? वह बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं वह अलग बात है, लेकिन कप्तान तो वह कमाल हैं। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर से आंद्रे रसल के सामने 20वां ओवर करवान, जगदीश सुचित को आंद्रे के सामने 20वां ओवर करवाना और यहां उमरान मलिक ने तीन ओवरों में तीन विकेट लिए 23 रन दिए और उन्होंने चौथा ओवर नहीं फेंका।’

TRENDING NOW

मलिक ने तीन ओवरों में 23 रन दिए और ईशान किशन, तिलक वर्मा और डेनियल सेम्स के विकेट लिए। हालांकि उन्हें 15वें ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं दी गई।