×

Harmanpreet Kaur बनीं मुंबई इंडियंस का हिस्सा, चोपड़ा ने कहा यह 'लूट' हो गई

हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह तो फ्री के दाम में मिल गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 15, 2023 4:19 PM IST

सोमवार को विमंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को ₹1.8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. इस लीग की पहली नीलामी में मुंबई ने भारतीय महिला टीम की कप्तान के लिए बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को हालांकि लगता है कि मुंबई इंडियंस को यह बहुत अच्छी डील मिल गई है. उन्हें लगता है कि हरमनप्रीत को इस नीलामी में और ज्यादा कीमत मिल सकती थी.

हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस की तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. नताली स्कीवर (₹ 3.2 करोड़) और पूजा वस्त्रकर (₹1.9 करोड़) को उनसे ज्यादा दाम मिला.

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को उम्मीद से कम दाम में अपनी टीम में शामिल कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘मुंबई ने कहा कि उनके पास पुरुष और महिला दोनों भारतीय क्रिकेट टीमों के कप्तान हैं- रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर. मुझे लगता है कि हरमनप्रीत कौर को दो से 2.5 करोड़ रुपये तक मिलने चाहिए थे लेकिन वह उससे कुछ कम में गईं. मुझे लगता है कि यह एक तरह से ‘फ्री’ में मिलना था. क्योंकि वह उन्हें काफी कम दाम में मिल गईं. उन्होंने स्कीवर के लिए 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए.

चोपड़ा को लगता है कि मुंबई इंडियंस ने अच्छी टीम जुटा ली है. उन्होंने कहा- ‘उनके पास हरमनप्रीत कौर के रूप में शानदार खिलाड़ी है. इसके साथ ही उनके पास एमिला कैर है, हीली मैथ्यूज, पूजा वस्त्रकर, यास्तिका भाटिया हैं और उन्होंन ट्रायलोन को भी बाद में खरीद लिया. टीम बुरी नहीं लग रही है. इसाबेल वॉन्ग भी हैं. यह बहुत बहुत अच्छी टीम है.’

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस ने अपने पूरे 12 करोड़ खर्च कर 17 खिलाड़ी अपने दल में शामिल किए हैं. उनकी बैटिंग अच्छी लग रही है लेकिन समस्या उनकी गेंदबाजी में हालांकि कुछ कमजोर कड़ियां हैं.