×

बैंगलुरू टीम के बहाने लंबे समय पहले खत्म हो गए थे: एबी डीविलियर्स

बैंगलुरू टीम इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में लगातार 6 मैच हार चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 13, 2019 4:57 PM IST

आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई बैंगलुरू टीम 12वें सीजन में लगातार छह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम में ना गेंदबाजी सही हो रही है और ना बल्लेबाजी, वहीं फील्डिंग में भी कई गलतियां देखने को मिल रही है। हालांकि टीम के प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का कहना है की टीम के बहाने लंबे समय पहले ही खत्म हो गए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में डिविलियर्स ने लिखा, “आप हमारी बल्लेबाजी की आलोचना कर सकते हैं और कह सकते हैं कि हमने निरंतर प्रदर्शन नहीं किया। आप हमारी गेंदबाजी की आलोचना कर सकते हैं और कह सकते हैं कि हमने अहम मौकों पर नियंत्रण नहीं दिखाया। आप हमारी फील्डिंग की भी आलोचना कर सकते हैं। आरबीसी में हम बहुत लंबे समय पहले ही बहाने खत्म कर चुके हैं।”

ये भी पढ़ें: आयरलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

TRENDING NOW

डिविलियर्स का कहना है कि लगातार 6 मैच हारने के बावजूद टीम में सकारात्मक माहौल है और कप्तान कोहली और कोच गैरी कर्स्टन खिलाड़ियों को लगातार प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो किसी को भी हमारी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। एक महीने पहले इस कैंपेन की शुरुआत से ही हमारी ट्रेनिंग काफी कड़ी रही है और एक समय पर हमारे प्रयासों का ईनाम हमें जरूर मिलेगा।”