×

आयरलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 5 मई से वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 13, 2019 4:32 PM IST

आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ होने वाली आगामी ट्राई वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट वेस्टइंडीज की नवनियुक्त अंतरिम चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल, बल्लेबाज जोनाथन कार्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच को शामिल किया है।

विश्व कप से पहले होने वाली इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने इसके अलावा सुनील एमब्रिस, रोस्टन चेज और नए चेहरे के रूप में हरफनमौला खिलाड़ी रेमंड रीफर को भी टीम में मौका दिया है।

गेब्रियल ने अपना पिछला वनडे दिसंबर 2017 में खेला था जबकि एम्ब्रिस ने सितंबर 2017 में वनडे में डेब्यू किया था। रीफर ने एक टेस्ट मैच खेला है जबकि चेज अबतक 11 वनडे मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़े: चेन्नई से बदला लेने उतरेगी कोलकाता, आंद्रे रसेल के खेलने पर संशय

वहीं, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शिमरन हेटमेयर, ओशाने थॉमस और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं क्योंकि ये सभी खिलाड़ी भारत में आईपीएल में खेल रहे हैं और इन्हें लीग में खेलते रहने की इजाजत दी गई है।

तीनों देशों के बीच त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत पांच मई से होगी और इसका फाइनल 17 मई को खेला जाएगा। सीरीज में तीनों टीमें दो-दो बार एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। सभी मैच डबलिन में खेले जाएंगे।

TRENDING NOW

टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन काम्पबेल, डैरेन ब्रावो, शाई होप, शेल्डन कॉटरेल, शेनन गेब्रियल, केमार रोच, सुनील एम्ब्रिस, रेमंड रीफर, फेबियन एलेन, एश्ले नर्स, रॉस्टन चेज, शेन डॉवरिच, जोनाथन कार्टर।