×

विश्‍व कप 2019 को देखते हुए साउथ अफ्रीकी टीम है मजबूत: एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने इसी साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 19, 2018 11:03 PM IST

साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को उनके घर में वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को भी उन्‍हीं के घर में वनडे सीरीज में मात दी थी। विश्‍व कप 2019 को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस बार विश्‍व कप जीतने का उनकी टीम के पास अच्‍छा मौका है।

साउथ अफ्रीका की टीम आजतक विश्‍व कप नहीं जीती है। साउथ अफ्रीका की टीम चार बार विश्‍व कप सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई। इस बार विश्‍व कप इंग्‍लैंड की धरती पर खेला जाना है।

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट नेक्‍सट से बातचीत के दौरान कहा, “टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि विश्‍व कप के लिए हमारी टीम काफी अच्‍छी है। टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत सहित अन्‍य कई टीमों के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन किया है।”

डिविलियर्स ने कहा, “इस वक्‍त टीम के गेंदबाज पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि बड़े इवेंट से पहले बल्‍लेबाजों को अपना स्‍तर बढ़ाने की जरूरत है। इंग्‍लैंड में हमें फॉर्म में चल रहे बल्‍लेबाजों की जरूरत होगी।”

TRENDING NOW

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डेल स्‍टेन ने तीन वनडे मैचों में सात विकेट निकाले। सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप चार गेंदबाजों में तीन साउथ अफ्रीका के थे।