×

एबी डीविलियर्स की संन्यास लेने की खबरों को मोर्ने मोर्केल ने नकारा

दक्षिण अफ्रीकी अखबार 'रैपर्ट' ने डीविलियर्स के संन्यास के संबंध में कयास लगाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 29, 2015 12:20 PM IST

एबी डीविलियर्स ने साल 2004 में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से पर्दापण किया था  © Getty Images (File Photo)
एबी डीविलियर्स ने साल 2004 में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से पर्दापण किया था © Getty Images (File Photo)

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स खेल के तीनों प्रारूपों में अपनी जिम्मेदारियों का बोझ कम करेंगे लेकिन वह अभी संन्यास नहीं लेंगे। दक्षिण अफ्रीकी अखबार ‘रैपर्ट’ की उस रिपोर्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई, जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च वरीय एकदिवसीय और तीसरे विश्व वरीय टेस्ट बल्लेबाज डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। डीविलियर्स के साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने हालांकि डीविलियर्स के संन्यास लेने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया। ये भी पढ़ें: दिल्ली टीम को हराकर गुजरात बना विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को कमेंटेटर माइक हेजमैन ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, “डीविलियर्स के पीठ में चोट थी जिससे वह उबर चुके हैं। डीविलियर्स का कहना है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जिम्मेदारियों का अपना बोझ कुछ कम करना चाहते हैं, लेकिन उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।” वहीं इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल ऑथर्टन ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि कुछ और खिलाड़ी भी डीविलियर्स के इस कदम का अनुसरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “यह क्रिकेट के लिए चेतावनी के समान है। अगर आप क्रिकेट पर सरसरी नजर डालें जिसमें डीविलियर्स का मामला बिल्कुल अलग है, तो आप पाएंगे कि अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लगातार बढ़ रहे असहनीय दबाव के कारण कई और खिलाड़ी डिविलियर्स की राह पकड़ सकते हैं।” ये भी पढ़ें: 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’

TRENDING NOW

उन्होंने इस हालत के लिए घरेलू टी-20 लीग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “पूरी दुनिया में घरेलू टी-20 लीग टूर्नामेंटों में अच्छी कमाई के अवसर का दबाव खिलाड़ियों पर बढ़ चुका है। डीविलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की तीनों प्रारूपों में जबरदस्त मांग है और उस पर से घरेलू टी-20 लीग में खेलने का दबाव, इनमें से कुछ न कुछ तो छोड़ना पड़ेगा।”  ये भी पढ़ें: एक साथ न्यू ईयर मनाने की योजना बना रहे हैं विराट-अनुष्का