×

IPL सट्टेबाजी मामले में ठाणे पुलिस ने अभिनेता अरबाज खान को समन भेजा

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी खिताबी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 1, 2018 4:04 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के भाई अरबाज खान को आज ठाणे पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े सट्टेबाजी मामले को लेकर समन भेजा है। खबरों के मुताबिक अरबाज ने एक बुकी के जरिए मैच पर सट्टा लगाया। पुलिस ने बुकी को गिरफ्तार करने के बाद अरबाज को समन भेजा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistans-mohammad-abbas-used-to-work-as-a-welder-and-in-a-leather-factory-717486″][/link-to-post]

फाइनांसियल एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक पुलिस ने सोनू जलान नाम के एक बुकी को पकड़ा है जो कि देश के अंदर और बाहर सट्टेबाजी का काम करता है। जलान को मुंबई के कल्याण कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो सट्टेबाजी के केस में फंसे एक और आरोपी से मिलने आया था। पूछताछ के दौरान जलान ने पुलिस को बताया कि वो अरबाज खान के साथ संपर्क में था। ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने जलान को सट्टेबाजी के आरोप में पकड़ा है। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान भी उसे गिरफ्तार किया जा चुका है।

TRENDING NOW

हाल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ आईपीएल का 11वां सीजन खत्म हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता है।