×

IPL 2021 से हटने के बाद मुंबई में फंसे जम्पा-रिचर्डसन; आज रात तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया सरकार के भारत से आने वाली सभी डॉयरेक्ट फ्लाइट्स बैन करने के बाद एडम जम्पा और केन रिचर्डसन मुंबई में फंसे हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 27, 2021 8:38 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के नाम वापस ले चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जम्पा और केन रिचर्डसन मुंबई में फंस गए हैं। दोनों खिलाड़ी सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बायो सिक्योर बबल से बाहर निकल गए थे। लेकिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के भारत से आने वाली सभी डॉयरेक्ट फ्लाइट्स पर 15 मई तक बैन लगाने के बाद दोनों खिलाड़ी मुंबई में फंस गए।

हालांकि पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक, ‘‘वे दोनों आज रात दोहा होते हुए आस्ट्रेलिया लौटेंगे।’’

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पहले ही देश छोड़ चुके हैं। देश में कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

खिलाड़ियों के सुरक्षित घर पहुंचने तक हमारे लिए टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के 14 क्रिकेटर अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं जिसमें स्टीव स्मिथ (दिल्ली डेयरडेविल्स), डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स) और साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) जैसे हाई प्रोफाइल आस्ट्रेलियाई को भी आईपीएल का हिस्सा हैं। मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली और लिसा स्थालेकर जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट की कमेंटरी टीम का हिस्सा हैं।

TRENDING NOW

आठ टीमों का यह टूर्नामेंट छह स्थलों पर खाली स्टेडियम में हो रहा है और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को और कड़ा करने के लिए टीमों के होटलों में बाहर से खाना मंगवाने की भी स्वीकृति नहीं है।