×

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एडम जम्पा होंगे ऑस्ट्रेलिया का 'तुरुप का इक्का '

17 सितंबर से शुरू होगी 5 वनडे मैचों की वनडे सीरीज

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - September 11, 2017 7:04 PM IST

स्टीवन स्मिथ, एडम जंपा और जेम्स फॉकनर © Getty Images
स्टीवन स्मिथ, एडम जंपा और जेम्स फॉकनर © Getty Images

टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज से पहले स्टीवन स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस सीरीज में उनकी टीम का तुरुप का इक्का लेग स्पिनर एडम जंपा होंगे। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जंपा हमारे लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पिछले एक-दो साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें भारत में आईपीएल में खेलने का अनुभव है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो उम्मीद है कि वो हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ जंपा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास एस्टन एगर और ग्लेन मैकसवेल भी हैं जो कि भारत में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

स्टीवन स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पिछले साल भारत में टी-20 विश्व कप में खेलने के अनुभव से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा होगा। फॉकनर ने कहा कि भारतीय टीम फॉर्म में चल रही है और उसे हराने के लिये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना जज्बा दिखाना होगा।
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद फॉकनर ने कहा, ‘टीम के ज्यादातर खिलाड़ी यहां आईपीएल और टी-20 विश्व कप में खेले हैं। इसलिये वो अनुभव हमारे काम आयेगा। हाल के दिनों में भारत ने बहुत सारे वनडे मैच खेले हैं। वे फॉर्म में हैं। ये हमारे लिये अच्छी परीक्षा होगी।’ [ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है ऐसा रिकॉर्ड जिसे नहीं तोड़ पाया कोई भी भारतीय कप्तान]

TRENDING NOW

चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाने वाले फॉकनर ने इस सीरीज से वापसी करने के बारे में कहा कि टीम से बाहर होना उनके लिये काफी मुश्किल था लेकिन इससे उन्हें खुद को आंकने का मौका मिला और वो दमदार वापसी करने के लिये तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से शुरु हो रही सीरीज में पांच वनडे मैचों के बाद तीन टी-20 मैच भी खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अपना एकलौता टूर मैच खेलेगी।