×

T20 World Cup: एडम जम्पा ने माना, IPL से दूर रहना फायदे का सौदा

एडम जंपा ने माना है कि निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए IPL 2024 से हटने का उनका फैसला सही रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 9, 2024 2:08 PM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने कहा कि आईपीएल 2024 से हटने का उनका फैसला सही रहा क्योंकि इससे उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिली और साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. जंपा ने T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 36 रन से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

जंपा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘निश्चित तौर पर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से हटने का मेरा फैसला सही रहा. मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा था तथा मैं पूरी तरह से फिट भी नहीं था. इसके अलावा मैं पारिवारिक व्यक्ति भी हूं और कई बार इन्हें काम से अधिक प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण होता है.’’

पूरी तरह से फिट जम्पा

उन्होंने कहा,‘‘मैं थोड़ा धीमी शुरुआत करने वाला व्यक्ति हूं और मुझे थोड़ा अधिक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं अब पूरी तरह से फिट हूं और मैंने काफी गेंदबाजी की जैसा कि इस तरह के टूर्नामेंट से पहले मैं हमेशा करता रहा हूं. अब सब कुछ मेरे साथ अच्छा हो रहा है.’’

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चार अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गया. क्रिकेट पंडितों ने जम्पा और दिग्गज शेन वार्न के बीच तुलना करना शुरू कर दिया है, क्योंकि 2021 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में जम्पा की अहम भूमिका थी.

TRENDING NOW

‘मैं लकी रहा’

जम्पा ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनके दिमाग में कभी यह विचार नहीं आया था कि उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ेगा. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस तरह से नहीं सोचा था. जैसे मुझे टीम में अपनी जगह के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. और फिर मैं भाग्यशाली रहा कि मेरे पास ऐसे कप्तान थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया, (आरोन) फिंच ने वास्तव में मेरा समर्थन किया। और (पैट) कमिंस और (मिशेल) मार्श के साथ भी ऐसा ही है.”