×

देहरादून टेस्ट: टिम मुर्टग-जॉर्ज डॉकरेल की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर आयरलैंड का स्कोर 172

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड टीम ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 172 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 15, 2019 2:45 PM IST

टिम मुर्तग के पहले टेस्ट अर्धशतक और जॉर्ज डॉकरेल के साथ उनकी 87 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में आयरलैंड टीम ने 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।

आयरिश टीम की और से सबसे ज्यादा टीम 54 रन टिम मुर्तग ने बनाए, वहीं डॉकरेल ने 39 रनों की पारी खेली। जबकि अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजाई, मोहम्मद नबी ने 3-3 और राशिद खान, वकार सलामखिल ने 2-2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे जेपी डुमिनी

देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम ने नौवें ओवर में ही पहला विकेट खो दिया। यामिन अहमदजाई के ओवर की चौथी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग 26 रन बनाकर कैच आउट हुए। वहीं अगले ही ओवर में उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (9) भी मोहम्मद नबी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।

41 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आयरलैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम को अफगानी गेंदबाजों ने संभलने का मौका ही नहीं दिया। राशिद और नबी ने मिलकर मध्य और निचले क्रम के ज्यादातर बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा पार करने से रोका। सीनियर खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन भी केवल 12 रन बनाकर नबी का शिकार हुए।

ये भी पढ़ें: विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी नंबर चार के लिए सही बल्लेबाज – कुंबले

TRENDING NOW

केवल 85 के स्कोर पर 9 विकेट खोने के बाद जॉर्ज डॉकरेल और टिम मुर्तग ने अफगानिस्तान के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ लड़ाई का जज्बा दिखाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मुर्तग ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 75 गेंदो पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। वहीं डॉकरेल ने भी उनका पूरा साथ दिया और 100 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत आयरलैंड टीम 172 के स्कोर तक पहुंच सकी।