×

कुमार संगकारा के फैन इकराम अली खिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 5, 2019 1:36 PM IST

अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल 18 साल की उम्र में आईसीसी विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़कर खुश हैं। हालांकि वो श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के पदचिह्नों पर चलना चाहते हैं।

इकराम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को 92 गेंद में 86 रन की पारी खेलकर तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 18 साल की उम्र में 1992 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़ने पर मुझे फख्र है। मैं इससे काफी खुश हूं।’’

तो इस वजह से विश्व कप में दो अलग ब्रांड के बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं धोनी

इकराम ने हालांकि माना कि तेंदुलकर के बजाय उनके आदर्श खिलाड़ी बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा है।इकराम ने कहा, ‘‘मैं जब भी बल्लेबाजी करता हूं तब मेरे दिमाग में कुमार संगकारा होते हैं।’’

इकराम हालांकि अभी तक संगकारा से मिल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संगकारा को स्ट्राइक रोटेट करने और जब जरूरत हो तब बाउंड्री लगाने की क्षमता विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाती है। मैं उन से यही सीखना चाहता हूं।’’

इकराम की पारी के बावजूद भी वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रन से हरा दिया। उनकी ये पारी हालांकि मौजूदा विश्व कप में किसी अफगानिस्तानी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।

‘दक्षिण अफ्रीका के सामने अतिरिक्त दबाव में नहीं होंगे स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर’

TRENDING NOW

पिछले साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान टीम के सदस्य इकराम ने कहा, ‘‘नौ मैचों में कोई भी बल्लेबाज इससे बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन मैं निराश हूं कि इसे शतक में नहीं बदल पाया। उम्मीद है आगे अफगानिस्तान के लिए शतकीय पारी खेलूंगा।’’