×

IPL 2019: मुंबई, पंजाब के बाद अब इस टीम ने शिखर धवन को किया अप्रोच

आईपीएल 2018 के दौरान शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे। उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 28, 2018 1:34 PM IST

भारतीय वनडे टीम के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। शिखर के बल्‍ले से इस सीजन में 16 मैचों में 497 रन निकले। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में शिखर धवन ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपने आईपीएल करियर के दौरान धवन 143 मैचों में 123.53 की स्‍ट्राइकरेट से 4,508 रन बना चुके हैं।

हाल ही में मुंबई मिरर अखबार में खबर छपी की शिखर धवन अपनी मौजूदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद का दामन छोड़कर नई फेंचाइजी की तलाश कर रहे हैं। पहले मुंबई इंडियन्‍स, फिर किंग्‍स इलेवन पंजाब द्वारा शिखर धवन को अप्रोच किए जाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। इस लिस्‍ट में अब दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का नाम भी जुड़ गया है। खबरों की माने तो दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने शिखर धवन को आईपीएल 2019 के लिए बड़ा ऑफर दिया है।

TRENDING NOW

मुंबई मिरर अखबार से बातचीत के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि हम शिखर धवन को अपने पाले में ही रखना चाहते हैं। देखते हैं आगे क्‍या होता है। अखबार ने दावा किया था कि पंजाब के साथ धवन की डील अंतिम चरण में पहुंच गई थी, लेकिन अंत में डील टूट गई। आईपीएल के सबसे पहले सीजन के दौरान साल 2008 में शिखर धवन दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की तरफ से ही खेले थे। जिसके बाद आईपीएल 2009 में वो मुंबई इंडियन्‍स का हिस्‍सा बने।