Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की इस खूबी के फैन हुए जडेजा, बोले- यहां लड़ने वाले खिलाड़ी भी मिलते हैं गले

टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि एक टीम के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले ही आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है। उनका मानना है कि अंक तालिका में चोटी पर बैठी इस टीम ने टीम-भावना का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की इस खूबी के फैन हुए जडेजा, बोले- यहां लड़ने वाले खिलाड़ी भी मिलते हैं गले
Updated: May 10, 2022 12:03 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भावना की खूब तारीफ की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का इशारा दीपक हूडा और क्रुणाल पंड्या (Deepak Hooda and Krunal Pandya fight) के विवाद की ओर था। अतीत में दोनों एक-दूसरे के काफी खिलाफ थे लेकिन आज वे एक ही टीम में खेल रहे हैं।

लखनऊ की टीम ने फिलहाल 11 में से 8 मैच जीते हैं और वह 16 अंकों के साथ टॉप पर है। टीम ने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं। गुजरात के भी 16 ही अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है। गुजरात की टीम को बीते दो मैचों में हार मिली है।

आईपीएल 2022 के 57वें मैच में मंगलवार (10 मई) को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे पर खेला जाएगा। जडेजा का मानना है कि लखनऊ की टीम कुल मिलाकर बेहतर टीम है और वहीं गुजरात खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर काफी हद तक निर्भर करती है।

उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'एक टीम के तौर पर लखनऊ बेहतर खेल दिखा रही है। वह कई मुद्दों को बेहतर तरीके से सुलझा रही है। गुजरात के साथ भी ऐसा है लेकिन वह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन पर अधिक निर्भर है। लखनऊ की टीम सभी के प्रदर्शन के दम पर आगे बढ़ रही है। सभी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। यहां तक कि दो खिलाड़ी जो पहले लड़ चुके हैं एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। क्रुणाल पंड्या और दीपक हूडा, राशिद खान या हार्दिक पंड्या नहीं हैं। लेकिन उनके खिलाड़ी निरंतर अच्छा कर रहे हैं।'

अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराया। लखनऊ ने सात विकेट पर 176 का स्कोर बनाया और कोलकाता की टीम इसके जवाब में 101 रन पर सिमट गई।

मुंबई के खिलाफ गुजरात की हार पर अनोखा नजरिया पेश करते हुए जडेजा ने कहा कि हार्दिक पंड्या की टीम एक ही मैच टीम के तौर पर खेली और उसमें उसे हार मिली। इसी मैच में सिर्फ किसी एक खिलाड़ी ने दमदार खेल नहीं दिखाया बल्कि सभी ने अपना योगदान दिया।

इस मैच में 178 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात का स्कोर 18 ओवर बाद चार विकेट पर 158 रन था। उसके हाथ में विकेट थे और क्रीज पर सेट बल्लेबाज। लेकिन बावजूद उसे पांच रन से हार मिली थी।

Advertisement
Advertisement