×

अजिंक्य रहाणे आईसीसी के टॉप टेन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल

रहाणे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, टॉप टेन टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में पहली बार मिली जगह

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 8, 2016 5:25 PM IST

अजिंक्य रहाणे विदेशी दौरों पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं© Getty Images
अजिंक्य रहाणे विदेशी दौरों पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं© Getty Images

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को उनके प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईसीसी के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रहाणे को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वां स्थान मिला है। रहाणे टॉप टेन टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। रहाणे ने टॉप टेन लिस्ट में पहली बार अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं। दूसरे स्थान पर केन विलियमसन और तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं। ALSO READ: महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में रहाणे ने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे ने सीरीज में दो शतकों समेत कुल 337 रन बनाते हुए भारतीय जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। भारत ने इस टेस्ट सीरीज में मेहमान साउथ अफ्रीका की टीम को 3-0 से करारी मात दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का कारनामा किया था।ALSO READ: अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का स्थान लेगा आयरलैंड

TRENDING NOW

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे पिछले कुल सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित कर चुके रहाणे को अगली टेस्ट सीरीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय टीम टी20 विश्व कप खत्म होने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। ALSO READ: यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी