×

फॉर्म सुधारने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे अजिंक्‍य रहाणे !

15 सितंबर से यूएई में एशिया कप शुरू हो रहा है। अजिंक्‍य रहाणे वनडे टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 12, 2018 5:09 PM IST

भारतीय टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे का प्रदर्शन इंग्‍लैंड में कुछ खास नहीं रहा। उन्‍होंने पांच मैचों की 10 पारियों में दो अर्धशतक की मदद से महज 257 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनका औसत महज 25.70 का रहा। रहाणे को पहले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रखा गया था। ऐसे में टेस्‍ट में भी लगातार खराब प्रदर्शन उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर पर विराम लगा सकता है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अजिंक्‍य रहाणे अपनी फॉर्म सुधारने के लिए 19 सितंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अपनी होम टीम मुंबई की तरफ से अजिंक्‍य रहाणे के खेलने की संभावना है। 15 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे 50 ओवरों के एशिया कप में रहाणे 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं है। वो आखिरी बार साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।

TRENDING NOW

खबर के मुताबिक टेस्‍ट में फॉर्म सुधारने के साथ-साथ रहाणे की नजर अगले साल इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप 2019 पर भी है। रहाणे विश्‍व कप में खेलने के लिए वनडे टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्‍होंने अबतक 156 लिस्‍ट ए मैच खेलते हुए 37.63 की औसत से 5,437 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने आठ शतक और 39 अर्धशतक भी बनाए।