×

अजिंक्य रहाणे ने गंवाया बड़ा मौका, ROI के खिलाफ शतक के बेहद करीब आकर चूके

अजिंक्य रहाणे ईरानी ट्रॉफी में सेंचुरी से चूक गए. वह 97 रन बनाकर यश दयाल की गेंद का शिकार बने. रहाणे ने दयाल की शॉर्ट पिच गेंद पर फंस गए. वह पहले पुल करने गए लेकिन इसके बाद वह लाइन से हटने लगे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 2, 2024 10:49 AM IST

अजिंक्य रहाणे ईरानी ट्रॉफी में सेंचुरी से चूक गए. वह 97 रन बनाकर यश दयाल की गेंद का शिकार बने. रहाणे ने दयाल की शॉर्ट पिच गेंद पर फंस गए. वह पहले पुल करने गए लेकिन इसके बाद वह लाइन से हटने लगे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया लेकिन शेष भारत ने रिव्यू लेने का फैसला किया और आखिरकार रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद उनके दस्तानों से लगकर गई है. रहाणे ने 234 गेंदों का सामना किया.

इससे पहले, मैच के पहले दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे 86 रन पर नाबाद लौटे थे. उन्होंने 197 गेंदों का सामना किया. पहले दिन शेष भारत के खिलाफ चार विकेट पर 237 रन बनाए।

भारत के लिये 85 टेस्ट में 5000 से अधिक रन बना चुके रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में 57 रन बनाए थे. सरफराज खान ने 88 गेंद में 54 रन नबाद लौटे थे. मंगलवार को सिर्फ 68 ओवर ही फेंके जा सके. रहाणे और अय्यर ने चौथे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की.

TRENDING NOW

More To Follow