×

AUS vs IND: सुबह-सुबह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कोच ने बताया पांचवें टेस्ट से बाहर हुआ यह पेसर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. गंभीर ने बताया कि टीम इंडिया का एक अहम पेसर इस मुकाबले से बाहर हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 2, 2025 9:18 AM IST

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. 3 जनवरी से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टीम के मुख्य तेज गेंदबाज आकाश दीप बाहर हो गए हैं. टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि की है. गंभीर ने गुरुवार को मैच की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी दी.

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आकाश दीप पीठ में तकलीफ के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.’

आकाश दीप ने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने तीसरे टेस्ट में तीन विकेट लिए थे. गाबा में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन वह और विकेट नहीं ले पाए थे. वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 94 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. हाालंकि दूसरी पारी में उन्होंने मौके बनाए लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.

TRENDING NOW

आकाश दीप ने दो टेस्ट में 87.5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं. आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिये आखिरी टेस्ट हर हालत में जीतना है.