×

कुक ने आदिल राशिद के इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में चयन पर दिया बयान

कुक ने कहा कि चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इस स्पिनर को चुनकर ‘साहसिक फैसला’ किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 31, 2018 11:14 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने आदिल राशिद को लेकर छिड़ी बहस को खारिज करते हुए कहा कि उनका चयन स्वाभाविक था। कुक ने कहा कि चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इस स्पिनर को चुनकर ‘साहसिक फैसला’ किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/i-was-kind-of-surprised-englands-adil-rashid-after-earning-test-recall-729651″][/link-to-post]

लाल गेंद के क्रिकेट को अलविदा कहने और सितंबर से फर्स्टक्लास क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया।

पिछले पांच दिनों इस फैसले को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है। पूर्व कप्तानों माइकल वान और नासिर हुसैन ने चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की है।

कुक ने कहा, ‘‘वनडे मैचों में आदिल जिस तरह खेल रहा था और गेंदबाजी कर रहा था उसे देखते हुए यह चयन स्वाभाविक लगता है। वह शानदार गेंदबाजी कर रहा था लेकिन मुझे पता है कि अलग प्रारूप में।’’

India vs England: अजहरुद्दीन ने 179 रन की पारी खेल बचाया था भारत का फॉलोऑन

उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपने वनडे कौशल पर काफी मेहनत की है और पिछली दो सीरीज से शानदार गेंदबाजी कर रहा है। उसे इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए चुना गया है तो बेहद सम्मान की बात है। यह असमान्य है इसलिए ऐसा पहले नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता कि आगे चलकर भी यह काफी बार होगा।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) ने कहा कि उसे लाल गेंद से क्रिकेट खेलना होगा (भविष्य में चुने जाने के लिए) और मुझे लगता है कि यह सही है। लेकिन कभी कभी आसाधारण हालात में चयन आपकी पसंद से अलग जाता है और बेशक एड और चयनकर्ताओं ने साहसिक फैसला किया।’’