×

IPL 2020: पॉन्टिंग के मार्गदर्शन में खेलने को उत्साहित हैं 'रिषभ पंत के बैकअप' कैरी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आगामी आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 3, 2020 3:25 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के नए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने मंगलवार को कहा कि वो 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के क्रिकेट कौशल से सीखने के लिए उत्सुक हैं।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के सदस्य रहे कैरी इस साल आईपीएल में डेब्यू करेंगे। उन्हें दिल्ली की टीम ने खिलाड़ियों की नीलामी में दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ब्लोमफोनटेन रवाना होने से पहले ‘क्रिकेट.काम.एयू’ ने कैरी के हवाले से कहा, ‘‘मैं इंतजार नहीं कर सकता, अगर मैं खेल नहीं भी रहा हूं तो भी, उसके (पॉन्टिंग) साथ बैठने और क्रिकेट पर बात करने के लिए। शायद कुछ महीनों के लिए मैं उसके साथ चिपका रहूंगा।’’

स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते देखना चाहते हैं क्लार्क

खिलाड़ी के रूप में तीन विश्व कप जीतने वाले पॉन्टिंग पिछले साल इंग्लैंड में वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे। कैरी साथ ही उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ खेलने के अनुभव को लेकर भी उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है, शीर्ष पर सलामी बल्लेबाजों के अलावा चौथे नंबर पर रिषभ पंत है इसलिए अगर मौका बना तो पांचवें या छठें नंबर पर मिलेगा। अगर मैं उपमहाद्वीप में अपने खेल में सुधार जारी रखता हूं तो ये मेरे लिए शानदार होगा। दिल्ली का विकेट स्पिन के अनुकूल है इसलिए जब हम वहां पहुंचेंगे तो कुछ काम करना होगा।’’

चेन्नई में रैना ने किया धोनी का स्वागत; भावुक हुए फैंस ने कहा….

TRENDING NOW

नीलामी के बाद पॉन्टिंग ने कहा था कि ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली की टीम के लिए काफी मैच जीत सकता है और विकेटकीपर रिषभ पंत का अच्छा बैकअप विकल्प भी है।