×

क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूर हुए ओपनर एलेक्‍स हेल्स

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले सप्ताह विश्व कप के लिए लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 21, 2019 6:18 PM IST

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस कारण उनके 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भाग लेने पर भी संशय पैदा हो गया है।

पढ़ें:  Dream11 Prediction: बैंगलुरू के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं हरभजन-ब्रावो

काउंटी में नॉटिंघमशायर के साथ करार करने वाले हेल्स रॉयल लंदन कप में लंकाशायर के खिलाफ हुए पहले मैच में भी नहीं खेले। क्लब ने कहा, ‘उनकी वापसी का समय तय नहीं है।’

बीबीसी ने नॉटिंघमशायर के हवाले से बताया, ‘एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों के चलते खुद को चयन के उपलब्ध नहीं रखा और उनकी वापसी का समय तय नहीं है।’

पढ़ें: क्रिस लिन के अर्धशतक से कोलकाता ने हैदराबाद के सामने रखा 160 का लक्ष्‍य

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले सप्ताह विश्व कप के लिए होने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे और फिर उन्हें आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

विश्व कप में इंग्लैंड का पहला मैच पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। हेल्स ने अपने देश के लिए अब तक कुल 70 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम छह शतक और 14 अर्धशतक है।

TRENDING NOW

हेल्‍स का वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 171 रन है जो उन्‍होंने 2016 में ट्रेंट ब्रिज में बनाए थे। उस मैच में इंग्‍लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन का स्‍कोर खड़ा किया था।