×

WPL- UPW vs MI: ऐसी धाकड़ है... Alyssa Healy ने पिच पर घुसने वाले को रोका, देखें

एलीसा हीली ने उस शख्स को पिच पर घुसने से रोका. उन्होंने पूरा दम लगाया और उस फैन को पिच पर नहीं आने दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 29, 2024 9:28 AM IST

एलीसा हीली (Alyssa Healy) ने यूपी वॉरियर्ज (UPW) के मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर दिखाया. 28 फरवरी, बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उन्होंने एक दर्शक को पिच पर घुसने से रोक दिया.

बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक सुरक्षाकर्मियों को धता बताते हुए पिच पर घुसने की कोशिश की. हीली, जो अपनी विकेटकीपिंग गियर में थीं, ने पूरी कोशिश की और उस दर्शक को पिच पर आने से रोक दिया.

यह मुंबई इंडियंस की पारी का 19वां ओवर था. जब तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी, जिन्हें गौहर सुल्ताना की जगह टीम में शामिल किया गया ने संजीवन सजना को आउट किया था. खिलाड़ी के आउट होने के बाद खेल रुका हुआ था.

इस मैच से पहले वॉरियर्ज दबाव में थी. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी. हालांकि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उसने पूरा जोर लगाया और सात विकेट से जीत हासिल की.

किरण नवगिरे ने वृंदा दिनेश की जगह पारी की शुरुआत की. उन्होंने सिर्फ 25 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की. नवगिरे और हीली ने 94 रन की ओपनिंग पार्टरनशिप सिर्फ 9.1 ओवर में बना दी. इस साझेदारी ने यूपी की टीम के रनचेज की बुनियाद रखी.

आखिर में वॉरियर्ज की टीम ने 21 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इजी वॉन्ग ने ताहिला मैक्ग्रा और हीली के विकेट 11वें ओवर में लिए. इसके बाद ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने दबाव नहीं बनने दिए.

TRENDING NOW

हारिस ने कमाल की बैटिंग की और सिर्फ 17 गेंद पर 38 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए और एक छक्का लगाया. हीली ने भी 29 गेंद पर 33 रन बनाए.