Advertisement

फीजियो नितिन पटेल की देखरेख में चोट से उबरने में जुटे अल्‍जारी जोसफ

फीजियो नितिन पटेल की देखरेख में चोट से उबरने में जुटे अल्‍जारी जोसफ

वेस्‍टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्‍यू किया था

Updated: June 25, 2019 9:50 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के फीजियो नितिन पटेल के मार्गदर्शन में चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गए वीडियो के मुताबिक, अल्जारी जिम में पसीना बहाते देखे जा सकते हैं, साथ ही क्रिकेट विश्वकप की पृष्ठभूमि शैडो गेंदबाजी करते भी देखे जा सकते हैं।

अल्जारी ने इस साल आईपीएल में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने डेब्‍यू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए जोसफ अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे।

इसी चोट के कारण वह न सिर्फ लीग से बाहर हो गए थे बल्कि विश्व कप से भी बाहर हो गए। इसके बाद मुंबई इंडियन ने उनके इलाज का जिम्मा उठाया। जब तक अल्जारी पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, तब तक फ्रेंचाइजी उनका समर्थन करती रहेगी। अगले दो महीने तक अल्जारी के स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement