×

अंबाती रायडू की अर्धशतकीय पारी, इंडिया ए ने ऑस्‍ट्रेलिया ए को हराया

इंडिया ए ने ऑस्ट्रे लिया ए को पांच विकेट से दी मात।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 4:39 PM IST

बैंगलोर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए क्‍वाडेंगुलर सीरीज के पांचवे मुकाबले में इंडिया ए ने ऑस्‍ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हरा दिया है। मोहम्‍मद सिराज ने चार और कृष्णप्पा गौथम को तीन विकेट निकाल ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 151 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद अंबाती रायडू के अर्धशतक औरक्रुणाल पांड्या की 49 रन की पारी की मदद से इंडिया ए ने मैच को 39वें ओवर में ही जीत लिया। अंबाती रायडू को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

ये क्‍वाडेंगुलर सीरीज इंडिया ए, इंडिया बी, ऑस्‍ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जा रही है। ऑस्‍ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया तो सलामी बल्‍लेबाजी के लिए डीआरसी शॉर्ट 15(12) और उस्मान ख्वाजा 13(18) उतरे। हालांकि दोनों टीम को अच्‍छी शुरुआत नहीं दिला सके। महज 78 रन के स्‍कोर पर ऑस्‍ट्रेलिया ए के छह खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन एश्‍टन एगर ने बनाए। उन्‍होंने 40 गेंद पर 34 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

बेहद छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। महज 29 रन के स्‍कोर पर इंडिया ए ने रविकुमार समर्थ, सूर्यकुमार यादव, संजू सेमसन और श्रेयस अय्यर का विकेट खो दिया। जिसके बाद अंबाती रायडू 62(107) और क्रुणाल पांड्या 49(69) ने संभलकर बल्‍लेबाजी कर पांचवे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी बनाई और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अंबाती रायडू अंत तक नाबाद रहे जबकि क्रुणाल पांड्या महज एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए।