×

संन्यास से यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू बने हैदराबाद के कप्तान

हैदराबाद के चयनकर्ता नोएल डेविड का कहना है कि रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 14, 2019 4:38 PM IST

विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद आनन-फानन में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने दो सप्ताह पहले संन्यास से वापसी की घोषणा की थी। और अब उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पढ़ें: रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता 7वां U-19 एशिया कप

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रायडू को अक्षत रेड्डी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। बी. संदीप को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

हैदराबाद के चयनकर्ता  नोएल डेविड ने कहा है कि, ‘रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है।

पढ़ें: राजनीतिक पारी खेलेगें भारतीय मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर

विजय हजारे ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू हो रही है।

हैदराबाद टीम :

TRENDING NOW

अंबाती रायडू (कप्तान), बी. संदीप (उप-कप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायडू, सीवी मिलिंद, मेहदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिक्कल जायसवाल, जे. मल्लिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़।