×

रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता सातवां U-19 एशिया कप

भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप फाइनल मैच में बांग्लादेश को 5 रन के करीबी अंतर से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 14, 2019 4:34 PM IST

आखिरी गेंद तक रोमांचक रहे अंडर-18 एशिया कप फाइनल मैच में बांग्लदेश को हराकर टीम इंडिया ने सातवीं बार खिताब पर कब्जा किया।

भारत की जीत के नायक रहे अथर्व अंकोलेकर जिन्होंने आखिरी ओवर में 8 रन बचाए और दो विकेट लेकर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 106 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कप्तान ध्रुव जुरेल ने 33 और ऑलराउंडर करन लाल ने 37 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के मृत्युंजय चौधरी और शमीम होसेन ने गेंदबाजी अटैक की अगुवाई की और 3-3 विकेट हासिल किए।

भारत ने बचाया यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर

सातवीं एशिया कप ट्रॉफी जीतने के लिए भारत ने यूथ वनडे क्रिकेट के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल टीम के नाम था, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में केन्या के खिलाफ 46 ओवर के मैच में 107 रन का लक्ष्य बचाया था।

पावरप्ले में अपने शुरुआती स्पेल में तीन विकेट लेकर आकाश सिंह ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को बिखेर दिया। 16 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अंकोलेकर ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उबरने का मौका नहीं दिया। इस भारतीय स्पिनर की शानदार गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश टीम ने 78 रन पर आठ विकेट खो दिए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में होगी ‘युवा’ टीम इंडिया की परीक्षा

मृत्युंजय चौधरी ने तंजिम हसन शाकिब के साथ साझेदारी बनाई और बांग्लादेश ने 30 ओवर तक 98 रन बना लिए। बांग्लादेश के जीत से केवल 9 रन दूर होने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासन नहीं तोड़ा।

TRENDING NOW

31वें ओवर में करन लाल ने केवल एक रन दिया और सुशांत मिश्रा ने 32वां ओवर मेडन कराया। 33 ओवर में अंकोलेकर ने केवल दो रन देकर दो विकेट लिए और भारत को खिताब जीत दिलाई।