×

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में पूरे किए 50 विकेट

चेन्‍नई के खिलाफ मैच में क्रिस गेल ने 22 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 15, 2018, 11:03 PM (IST)
Edited: Apr 15, 2018, 11:05 PM (IST)

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 12वां मुकाबला चल रह है। इस मैच में क्रिस गेल ने पंजाब की तरफ से अपना डेब्‍यू किया। पहले दो मैच में प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद पंजाब के तीसरे मुकाबले में गेल को खेलने का मौका मिला तो उन्‍होंने महज 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला। 33 गेंद पर 63 रनों की मदद से पंजाब ने मेहमान चेन्‍नई को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्‍य दिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-with-63-off-33-chris-gayle-shows-his-worth-in-debut-for-kings-xi-punjab-702073″][/link-to-post]

इस मैच में जहां हर जगह गेल की ही चर्चा है वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपने आईपीएल करियर में नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इमरान ताहिर ने पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मैच में उतरने से पहले तक इमरान अपने 48 विकेट पूरे कर चुके थे। उन्‍होंने पंजाब के खिलाफ दो विकेट निकाले। 49 विकेट के रूप में उन्‍होंने मयंक अग्रवाल का आउट किया जबकि एरोन फिंच उनका 50वां शिकार बने। खास बात यह है कि उन्‍होंने अपने 50वें शिकार को इस मैच में खाता भी नहीं खोलने दिए।

TRENDING NOW

इमरान ने 15 ओवर की पहली गेंद पर मयंक को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर फिंच को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। इमरान ताहिर का जन्‍म पाकिस्‍तान के लाहौर में हुआ है। हालांकि उनका परिवार बाद में दक्षिण अफ्रीका चला गया था। वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ही क्रिकेट खेलते हैं।