This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
चेन्नई की जीत पर बॉलीवुड से कुछ इस अंदाज में मिली धोनी को शुभकामनाएं
खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया।
Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 28, 2018 8:34 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 जीतने के लिए अनिल कपूर और रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई दी। टीम ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दी। इससे पहले टीम 2010 और 2011 में जीत का स्वाद चख चुकी है। चेन्नई ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 181 रन बनाए जबकि सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रनों पर सिमट गई।
अनिल कपूर : सात बार फाइनलिस्ट और तीन बार विजेता। चैम्पियंस होने के नाते चेन्नई सुपर किंग्स सच में इस जीत के हकदार हैं। सीरीज का कितना रोमांचकारी अंत।
7 time Finalists and 3rd time Winners. @ChennaiIPL truly deserves to be awarded for being the champions that they are! What an exciting finish to the series! #IPL2018Finals #CSKvsSRH pic.twitter.com/z8cYkSOcST
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 27, 2018
रणवीर सिंह : चेन-नई चेन-नई सु-पर किंग्स! पीली सेना ने फिर जीत का आनंद लिया। बधाई।
Chen-nai Chen-nai SU-PER KINGS !!!!! Yellow army rejoice !!!! Congratulations!!! #IPL2018Final #WhistlePodu #MSD @ChennaiIPL #IPL2018Final
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 27, 2018
अभिषेक बच्चन : ऐसा लगता है कि खेलों में यह साल चेन्नई का है। पहले इंडिया सुपर लीग में नम्मा चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब और अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके को बहुत-बहुत बधाई। शानदार जीत! चैम्पियंस।
TRENDING NOW
सोफी चौधरी : वाह। इसे कहते हैं धमाकेदार वापसी। कितनी शानदार टीम, शानदार सीजन और शानदार फिनाले। शेन वाॅटसन आप छा गए। बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए एसआरएच को बधाई, लेकिन यह समय सीएसके के लिए खुशी मनाने का है।