×

अखबार की गलती ने केविन पीटरसन को बना दिया 'मैच फिक्सर'

अखबार ने अपनी खबर में अलवीरो पीटरसन की जगह केविन पीटरसन की फोटो लगाकर खबर छाप दी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 15, 2016 11:21 AM IST

केविन पीटरसन © Getty Images
केविन पीटरसन © Getty Images

एक अंग्रेजी अखबार की गलती ने इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन को ‘मैच फिक्सर’ बना दिया। जी हां, दरअसल पीटरसन ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और अपनी नाराजगी भी जाहिर की। न्यूज पेपर में पीटरसन की फोटो छपी है और उसके साथ की हेडलाइन में केविन के नाम का दूसरा हिस्सा यानी ‘पीटरसन’ लिखा हुआ है। साथ ही, यह कोट किया गया है, ‘मैं मैच फिक्सर नहीं हूं।’ गलती दरअसल यह हुई कि अखबार वालों ने खबर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अलविरो पीटरसन के लिए छापी थी।

खबर में हर जगह अलविरो का सही नाम लिखा हुआ था। लेकिन गड़बड़ यह हुई कि ‘पीटरसन’ नाम एक जैसा होने के कारण अखबार में केविन पीटरसन की फोटो छप गई। हालांकि, केविन ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया है और सोशल मीडिया पर सामान्य तरीके से अपनी नाराजगी जाहिर की। केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘इस हेडलाइन के नीचे मेरी फोटो का इस्तेमाल किया गया है, इससे मैं ज्यादा खुश नहीं हूं। कौन सा पेपर है यह?।’ वीरेंद्र सहवाग ने बताया 500, 1,000 की करेंसी को चलाने का तरीका


क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पूर्व सलामी बल्लेबाज अलविरो पीटरसन पर मैच फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन पर ऐंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप है। अलविरो पीटरसन ने इसी मामले में अपनी सफाई दी थी। खबर छपने के बाद कई लोगों को हैरानी हुई थी केविन पीटरसन जैसा दिग्गज खिलाड़ी भी मैच फिक्सिंग जैसे प्रकरण में फंस सकता है। हालांकि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि पीटरसन का नाम अखबार की गलती के कारण चर्चा में आया। और पीटरसन का मैच फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है।