×

आंद्रे रसेल बोले- ओलपिंक में शामिल किया जा सकता है टी10 क्रिकेट

रसेल इन दिनों अबुधाबी में हैं, जहां उन्‍हें टी10 लीग का हिस्‍सा बनना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 16, 2019 3:51 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्‍फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बुधवार को कहा कि टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाने में मदद मिल सकती है.

पढ़ें:- AFG vs WI: संन्‍यास को लेकर सस्‍पेंस के बीच क्रिस गेल वनडे टीम से हुए बाहर

टी20 क्रिकेट के बेहद कामयाब बल्लेबाज रसेल अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में नादर्न वारियर्स का हिस्सा होगा . इस लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवंबर तक खेला जायेगा.

यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिल सकती है, उन्होंने हां में जवाब दिया. रसेल ने कहा ,‘‘यह क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने के लिये बहुत अच्छा होगा. मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे.’’

पढ़ें:- विवियन रिचर्ड्स के गेम ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया: ब्रायन लारा

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है . बल्लेबाजों को इसमें बहुत कम समय मिलता है और आते ही हमला बोलना पड़ता है.’