×

कभी ओपनिंग जोड़ीदार रहे स्‍ट्रॉस बोले- इंग्‍लैंंड के महान खिलाड़ी हैं कुक

इस समय कुक करियर का अंतिम टेेेेस्‍ट मैच भारत के खिलाफ खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 7, 2018 11:06 PM IST

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान और ओपनिंग जोड़ीदार रहे एंड्रयू स्‍ट्रॉस ने 33 साल के एलिस्‍टर कुक को इंग्‍लैंड का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी करार दिया है। कुक इस समय भारत के खिलाफ अपना विदाई टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं।

ओवल के मैदान पर जारी सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्‍ट के पहले दिन कुक ने पहली पारी में 71 रन बनाए। उन्‍हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बोल्‍ड किया। साउथम्‍पटन टेस्‍ट के बाद कुक ने कहा था कि ओवल टेस्‍ट उनके करियर का अंतिम इंटरनेशनल मैच होगा।

करियर का 161वां टेस्‍ट खेल रहे कुक ने इससे पहले 160 टेस्‍ट में 12,254 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 44.88 रहा है जिसमें 32 शतक शामिल है।

पांचवां टेस्‍ट मैच शुरू होने से पहले स्‍ट्रॉस ने स्‍काई स्‍पोटर्स से कहा, ‘ मेरे लिहाज से उनका औसत, निरंतरता, उनकी अर्धशतकों की संख्‍या, उनकी शतकों की संख्‍या और मैच जीताउ शतक जो उन्‍होंने बनाए हैं सभी को मिला दिया जाए तो वो इंग्‍लैंड के अब तक के महान खिलाड़ी हैं।’

कुक और स्‍ट्रॉस की जोड़ी टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की सबसे सफल जोड़ी है

कुक और स्‍ट्रॉस ने छह साल तक एक साथ बल्‍लेबाजी की ह। दोनों ने 2006 से 2012 तक एक साथ खेलते हुए 132 पारियों में 40.40 के औसत से कुल 5,253 रन बनाए हैं। कुक और स्‍ट्रॉस टेस्‍ट क्रिकेट में दोनों इंग्‍लैंड के सबसे सफल जोड़ी रही है।

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान कुक इंग्‍लैंड के ऑल टाइम सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।