×

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में पैट कमिंस की जगह लेंगे एंड्रूयू टाय

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - September 26, 2017 3:24 PM IST

पैट कमिंस (Image courtesy: Getty)
पैट कमिंस (Image courtesy: Getty)

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रूयू टाय को टी20 टीम में शामिल किया है। टाय पैट कमिंस की जगह लेंगे। कमिंस एशेज सीरीज से पहले थोड़ा आराम चाहते हैं और इसलिए उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अब कमिंस की जगह टाय ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा होंगे। टाय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी में खेला था। इसके बाद आईपीएल में चोटिल होने के बाद से वो क्रिकेट से दूर चल रहे थे।

टाय अब टी20 में नाथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्ड्सन के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करेंगे। टाय को टी20 का खास खिलाड़ी माना जाता है। टाय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 37.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। भले ही टाय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया था। टाय ने गुजरात की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 12 विकेट लिए थे। ये भी पढ़ें: जब हार्दिक पांड्या से भिड़ना ऑस्ट्रेलिया को पड़ गया भारी

TRENDING NOW

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में, दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है। फिलहाल दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं और भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज का चौथा मुकाबला 28 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा।