×

'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वनडे में मूमेंटम हासिल करेगी श्रीलंका'

श्रीलंका टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे दांबुला में खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 28, 2018 4:35 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका टीम के हौसले जरूर बढ़े हैं लेकिन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जानते हैं कि वनडे फॉर्मेट में टीम के सामने अब भी कई मुश्किलें हैं। 29 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को मैथ्यूज 2019 विश्व कप से पहले टीम को सही आकार में ढलने के मौके की तरह देख रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/angelo-mathews-on-danushka-gunathilaka-sri-lanka-will-not-tolerate-any-indiscipline-730103″][/link-to-post]

मैथ्यूज में कहा, “सीमित ओवर फॉर्मेट में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम बेहद खराब खेली है और पिछले एक साल में हमने कई कप्तान बदले। हमे बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अच्छा किया है और अब हमे इसी मूमेंटम को आगे ले जाने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका सीमित ओवर फॉर्मेट में बेहतर टीम है। वो एक अलग टीम है इसलिए ये एक चुनौती होगी लेकिन अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलें तो उन्हें जरूर हरा सकते हैं।”

वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर पर मौजूद श्रीलंका के लिए पिछला एक साल बेहद खराब रहा हैं। इस दौरान उसे जिम्बाब्वे, भारत, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस बारे में मैथ्यूज ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि हम एक सेटल यूनिट हैं। हमे कई इंजरी मामलों का सामना करना पड़ा और कई कप्तान भी बदले गए। हम इन सब बातों को पीछे छोड़, जो हमारे सामने हैं उस पर ध्यान लगाना चाहेंगे। ये हमारे लिए बड़ा मौका है।”

आखिरी मिनट पर करेंगे टीम का ऐलान

TRENDING NOW

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे कल दांबुला में खेला जाएगा। घरेलू मैदान होने की वजह से श्रीलंका टीम को फायदा जरूर मिलेगा। पिच के बारे में बात करते हुए मैथ्यूज ने कहा, “विकेट काफी अच्छा है लेकिन हमने अभी तक टीम कॉम्बिनेशन तय नहीं किया है क्योंकि यहां के हालात बड़ी जल्दी बदल जाते हैं। अगर आप विकेट ढककर रखते हैं तो घास निकल आती है जिसके बाद सीम और स्विंग मिलती है। हम आखिरी समय तक इंतजार करने के बाद टीम तय करेंगे, खासकर यहां।”