×

कोरोना के बाद टेस्ट में स्थानीय अंपायर ही करेंगे अंपायरिंग!

स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव दिया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 27, 2020 9:10 AM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद क्रिकेट की बहाली होने पर संभवत: टेस्ट मैचों में स्थानीय अंपायर ही अंपारिंग करेंगे. आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले ने कहा है कि स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण उन्होंने टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव दिया है.

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के सुझाव के अलावा कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में स्थानीय अंपायरों और अतिरिक्त रिव्यू का भी सुझाव दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस, जानिए पहले दिन का हाल

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का सुझाव इसलिए दिया गया क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी.

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, ‘इस समय क्रिकेट की बहाली जरूरी है. यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण पृथक – वास के प्रावधान होंगे. पैनल में बहुत सारे एलीट अंपायर नहीं हैं तो हमें लगा कि क्रिकेट फिर शुरू करने के लिये स्थानीय अंपायर ही बेहतर होंगे.’

कुंबले ने कहा, ‘बहुत देशों में स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का अनुभव नहीं है. यही वजह है कि हमने 20 साल पहले तटस्थ अंपायरिंग का चलन शुरू किया ताकि पक्षपातरहित अंपायरिंग हो.’

10 सालों में इंजमाम उल हक को कभी आउट नहीं कर सके शोएब अख्तर

उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव इसलिए दिया गया ताकि अंपायरों की अनुभवहीनता से किसी एक टीम को फायदा नहीं हो.’

TRENDING NOW