×

लॉर्ड्स में विश्व कप फाइनल मैच खेलना बचपन का सपना था: अन्या श्रबसोल

इंग्लैंड का ऐना श्रबसोल ने फाइनल मैच में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 24, 2017 6:30 PM IST

ऐना श्रबसोल © Getty Images
ऐना श्रबसोल © Getty Images

इंग्लैंड की महिला टीम ने रविवार को चौथी बार किया वह कारनाम किया जो उसकी पुरुष टीम एक भी बार नहीं कर पाई। इंग्लैंड टीम ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भारत को मात देकर विश्व विजेता का खिताब जीत लिया। इस जीत में तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोल का अहम योगदान रहा। एक समय मैच भारत की पकड़ में था तब कप्तान हेथर नाइट ने श्रबसोल को गेंद थमाई और पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

विश्व कप के फाइनल से दो दिन पहले अन्या के पिता इयान श्रूबसोले ने अपने ट्विटर पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की थी। वो तस्वीर तब की थी जब अन्या सिर्फ 10 साल की थीं। अन्या के पिता भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। 16 साल पुरानी इस तस्वीर के साथ अन्या ने लिखा था उनका सपना इस मैदान पर वनडे मैच खेलने का था। अन्या का ये सपना इंग्लैंड की जीत के साथ सच हुआ। अन्या को अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। [ये भी पढ़ें: भारत के ‘मुंह से जीत छीनने’ वाली आन्या श्रबसोले ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई छू भी नहीं पाया]

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दिए बयान में उन्होंने कहा, “पापा की ट्विटर प्रोफाइल को काफी तवज्जो मिली। उस समय अगर कोई मुझसे कहता कि मैं लॉर्ड्स में फाइनल खेलते हुए विश्व कप जीतूंगी तो मैं बहुत जोर से हंसती। आप इस तरह की चीजें कभी नहीं सोचते हैं।” उन्होंने कहा, “आप हमेशा एक सपना देखते हो की आप एक दिन देश के लिए खेलोगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं। आप व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर ज्यादा नहीं सोचते हैं। मायने यह रखता है कि टीम जीते, आप यही सोचते हैं।”

अन्या ने माना कि विश्व कप जीतना एक सपना था, जिसने उस तस्वीर को और विशेष बना दिया है। बकौल अन्या, “लेकिन यह सपना सच हुआ जिसने उस तस्वीर को और विशेष बना दिया।” अन्या ने कहा, “मैं उस तरह की खिलाड़ी हूं जिसका मानना है कि आपको इन सभी मैचों का लुत्फ उठाना चाहिए। आपको इस माहौल का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए क्योंकि क्या पता यह पल दोबारा मिले या नहीं।” [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगाया विश्व कप जीतने का ‘चौका’, जानिए अब तक कौन-कौन बना है ‘विश्व विजेता’ ]

TRENDING NOW

अन्या कहती हैं कि फाइनल में जिस तरह का माहौला था उसे देखकर नर्वस होना स्वाभविक है। उन्होंने कहा, “आप नर्वस होते हो, जब आप देखते हो कि इस बड़े मौके पर मैदान दर्शकों से भरा हुआ है।” भारत एक समय 191 रनों पर तीन विकेट खोकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन फिर अन्या ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के हाथ से पहला विश्व कप जीतने का सपना छीन लिया।