×

इस मामले में बुरी तरह फंसे शाकिब अल हसन, भेजा जा सकता है जेल!

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर जेल जाने की नौबत आ गई है. शाकिब बुरी तरह फंस गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 19, 2025 7:03 PM IST

Arrest Warrant on Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन का नाए कई बार विवादों में रहा है. शाकिब हाल ही में अवैध गेंदबाजी एक्शन की वजह से आईसीसी द्वारा बैन किए गए हैं. इस बैन के कारण शाकिब को बांग्लादेश के चैंपियसं ट्रॉफी स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली है.

अब शाकिब को लेकर एक और मामला सामने आया है जिसकी वजह से वह फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार शाकिब के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया है और अगर मामला जल्द नहीं निपटा तो बांग्लादेश का यह खिलाड़ी जेल भी जा सकता है.

किस विवाद में फंसे शाकिब अल हसन

बांग्लादेश में ढाका की एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. रविवार 19 जनवरी को ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने आईएफआईसी बैंक से जुड़े एक चेक बाउंस मामले में शाकिब के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. शाकिब समेत तीन अन्य व्यक्तियों पर लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपये (बांग्लादेशी करेंसी में 4,14,57,000) की धनराशि का भुगतान न करने का आरोप है. यह मामला आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान की शिकायत पर दर्ज की गई थी. जिस पर अदालत ने कार्रवाई की है.

शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड ने कई बार बैंक से लोन लिया था. इस कंपनी में गाजी शाहगीर हुसैन, इमदादुल हक और मलाइका बेगम जैसे निदेशक शामिल हैं. कोर्ट के अनुसार, लोन चुकाने के लिए जारी चेक में पैसे नहीं थे जिस कारण बाउंस हो गया. मामले में शाकिब को 19 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने पर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.

TRENDING NOW

शाकिब फिलहाल विदेश में है

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. हालांकि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से शाकिब अल हसन सुरक्षा की दृष्टि से विदेश में रह रहे हैं. ऐसे में देखना दलिचस्प होगा कि कोर्ट द्वारा इस आदेश के बाद शाकिब अल हसन क्या प्रतिक्रिया देते हैं.