This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
नीरज से पहले उनके पाकिस्तानी दोस्त ने पार की यह बाधा, CWG में इतिहास रचने के साथ जीता गोल्ड
नदीम का गोल्ड मेडल भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए चिंता की बात हो सकती है क्योंकि ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज अभी तक 90 मीटर की दूरी को नहीं छू सके हैं।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 8, 2022 2:46 AM IST

पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान पाकिस्तान के इस भाला फेंक खिलाड़ी ने न केवल 90 मीटर की मुश्किल दूरी को पार करने में सफलता हासिल की बल्कि अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।
नदीम के बाद ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने 88.64 मीटर की थ्रो के साथ सिल्वर जबकि केन्या के जूलियस येगो ने 87.70 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। एंडरसन पीटर्स ने पिछले ही महीने नीरज (88.13 मीटर) को पछाड़ते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 90.54 मीटर दूर तक भाला फेंककर सोने का तमगा जीता था। इस इवेंट में भारत के डीपी मनु 5वें और रोहित यादव छठे पायदान पर रहे। वहीं, भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया।
नदीम का ये गोल्ड मेडल भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए चिंता की बात हो सकती है क्योंकि ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज अभी तक 90 मीटर की दूरी को नहीं छू सके हैं। नीरज का बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक में आया था जिसमें उन्होंने 89.30 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
Arshad Nadeem Won Gold Medal in Javelin at 90.18m #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/hFC5hfFOdA
— vanson soral (@VansonSoral) August 7, 2022
नदीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए पाकिस्तान क्रिकेट ने भी बधाई दी है। बता दें, CWG 2022 में पाकिस्तान की झोली में आया ये दूसरा गोल्ड मेडल है।
Shabash Arshad Nadeem shabash! 👏
We are proud of your Commonwealth Games record throw of 90.18 metres to win a gold medal for your country 🇵🇰🏅#B2022 pic.twitter.com/oAI2AfIaCY
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 7, 2022
TRENDING NOW
नदीम के इस गोल्ड मेडल के बाद पाकिस्तान के मेडलों की संख्या 8 पहुंच गई है जिसमें 2 गोल्ड के अलावा 3 सिल्वर और इतने ही कांसे शामिल हैं।