×

नीरज से पहले उनके पाकिस्तानी दोस्त ने पार की यह बाधा, CWG में इतिहास रचने के साथ जीता गोल्ड

नदीम का गोल्ड मेडल भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए चिंता की बात हो सकती है क्योंकि ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज अभी तक 90 मीटर की दूरी को नहीं छू सके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 8, 2022 2:46 AM IST

पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान पाकिस्तान के इस भाला फेंक खिलाड़ी ने न केवल 90 मीटर की मुश्किल दूरी को पार करने में सफलता हासिल की बल्कि अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

नदीम के बाद ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने 88.64 मीटर की थ्रो के साथ सिल्वर जबकि केन्या के जूलियस येगो ने 87.70 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। एंडरसन पीटर्स ने पिछले ही महीने नीरज (88.13 मीटर) को पछाड़ते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 90.54 मीटर दूर तक भाला फेंककर सोने का तमगा जीता था। इस इवेंट में भारत के डीपी मनु 5वें और रोहित यादव छठे पायदान पर रहे। वहीं, भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया।

नदीम का ये गोल्ड मेडल भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए चिंता की बात हो सकती है क्योंकि ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज अभी तक 90 मीटर की दूरी को नहीं छू सके हैं। नीरज का बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक में आया था जिसमें उन्होंने 89.30 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

नदीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए पाकिस्तान क्रिकेट ने भी बधाई दी है। बता दें, CWG 2022 में पाकिस्तान की झोली में आया ये दूसरा गोल्ड मेडल है।

नदीम के इस गोल्ड मेडल के बाद पाकिस्तान के मेडलों की संख्या 8 पहुंच गई है जिसमें 2 गोल्ड के अलावा 3 सिल्वर और इतने ही कांसे शामिल हैं।