This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सीएसी सदस्य की नई भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को तैयार पूर्व पेसर आरपी सिंह
नई सीएसी में पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को शामिल किया गया था लेकिन संसद सदस्य होने के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 2, 2020 9:42 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को हाल में बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में चुना है. आरपी इससे बेहद खुश हैं और उन्होंने बोर्ड का आभार प्रकट किया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि वह नई भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं.
India vs New Zealand, 5th T20: भारतीय टीम के प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव, रिषभ पंत की वापसी संभव
सीसीआई ने आरपी सिंह के अलावा मदन लाल और सुलक्षणा नाइक को सीएसी का सदस्य नियुक्त किया है.
आरपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई, जय शाह और मेरे पू्र्व कप्तान सौरव गांगुली का शुक्रिया. एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है और सीएसी सदस्य के रूप में मेरा यही कर्तव्य होगा. इसके साथ ही मैं अपने सभी प्रशंसकों को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करता हूं.’
Thank you @BCCI ,@JayShah and my former Captain @SGanguly99 for this new responsibility. As a player, I have always tried to give my best and the same will be my motto as a CAC member. Also thanks to all my fans for their warm wishes.
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) February 1, 2020
नयी सीएसी में पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को शामिल किया गया था लेकिन संसद सदस्य होने के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए. उनकी जगह आरपी सिंह को सीएसी में शामिल किया गया.
ICC TEST RANKINGS: बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली सहित 3 भारतीय टॉप 10 में
उत्तर प्रदेश के आरपी सिंह सीएसी के सबसे युवा सदस्य हैं. उनकी उम्र 34 साल है जबकि मदन लाल 68 और सुलक्षणा नाइक 41 साल की हैं.
TRENDING NOW
सीएसी को फिलहाल सीनियर चयन समिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को चुनना होगा. सीएसी को चयन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) के विकल्प को तलाशना होगा.