×

टिम पेन को उम्‍मीद, एजबेस्‍टन टेस्‍ट से पहले फिट हो जाएंगे उस्‍मान ख्‍वाजा

वर्ल्‍ड कप 2019 के दौरान उस्‍मान ख्‍वाजा चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 22, 2019 2:18 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को यकीन है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के साथ एक अगस्त से एजबेस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। ख्वाजा को इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप-2019 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। हैमस्ट्रिंग की इस इंजरी के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गए थे।

पढ़ें:- टी20 विश्‍व कप 2020 के क्‍वालीफायर आज से शुरू, जाने कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्‍सा।

अब वह सुधार प्रक्रिया में हैं लेकिन मंगलवार से यहां होने वाले अभ्यास टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, “मुझे नहीं लगता कि ख्वाजा के खेलने को लेकर कोई गम्भीर चिंता की बात है। वह रीहैब के स्टेज में हैं और इसी कारण वह अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।”

पढ़ें:- जेम्स एंडरसन को भरोसा, टेस्ट में सफल हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर

32 साल के ख्वाजा अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। चार साल पहले आयोजित एशेज सीरीज में यह सिलसिला शुरू करने वाले ख्वाजा अब तक 47.76 के औसत से रन जुटा चुके हैं। एशेज में उनके नाम आठ शतक हैं।

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह हिक-12 और हैडिन-12 के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा करेगा।