×

आज से खेले जाएंगे टी20 विश्‍वकप 2020 के एशिया क्‍वालीफायर मुकाबले

ऑस्‍ट्रेलिया में अगले वर्ष खेला जाना है टी20 विश्‍व कप।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 22, 2019 2:02 PM IST

मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें 22 से 28 जुलाई तक हो रहे 2019 विश्व कप टी-20 क्वालीफायर (एशिया) में हिस्सा ले रही हैं। इनमें से एक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना है। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है।

पढ़ें:- जेम्स एंडरसन को भरोसा, टेस्ट में सफल हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर

टॉप पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले क्वालीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप में खेलना का मौका मिलेगा।

TRENDING NOW

इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं। इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है। कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं।