×

भारतीय पिचों पर अश्विन-जडेजा को खेलना बेहद मुश्किल : वाटलिंग

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 6, 2020 11:01 AM IST

न्यूजीलैंड के टेस्ट विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने भारतीय स्पिन जोड़ी- रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भारत की स्पिन मददगार पिचों पर खेलना मुश्किल है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में उन्होंने कहा, “जब भारत में पिच टर्न हो रही हो तो किसी भी स्पिनर को खेलना मुश्किल होता है। अश्विन और जडेजा, अगर स्थिति उनके पक्ष में हो तो उनके खिलाफ रन बनाना और आउट होने से बचना काफी मुश्किल है।”

उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल को खेलना बड़ी मुश्किल चुनौती रही है। मुझे लगता है कि विश्व की सबसे तेज पिचें वहां हैं। हालांकि बाद में वो टूटती हैं। लेकिन उस तरह के टेस्ट मैच चुनौतीपूर्ण होते हैं, जहां आपको उनके जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है।”

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के साथ नई शुरुआत के लिए तैयार हैं अजिंक्य रहाणे

जहां उनके साथी खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमयर लीग में हिस्सा लेंगे, वहीं वाटलिंग क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने पूरे साल इतने शानदार गेंदबाजों का साथ दिया। फिलहाल हमारे पास शानदार पेस तिकड़ी है, और विकेट के पीछे काफी एक्शन होता है, इसलिए ये हमेशा मजेदार होता है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “वो सभी एक दूसरे से अलग है, हमारे पास ट्रेंट है जो बाएं हाथ का स्विंग गेंदबाज है, फिर वेग्स (नील वेगनर) है जो किए बाएं हाथ के गेंदबाज हैं लेकिन वो शॉर्ट पिंच गेंद ज्यादा करते हैं और उन्हें ट्रेंट जितनी स्विंग नहीं मिलती और फिर टिम आते हैं जो कि लंबे समय से टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी काबिलियत समय के साथ बेहतर होती जा रही है।”